“Let alone ” meaning and Usage in Sentence | “Let alone” का अर्थ और वाक्य प्रयोग

 जब हमें किसी से कहना हो -इसकी बात छोडो तो हम Let alone की मदद से ऐसा करते हैं । इन वाक्यों की जो Sense है ,वह Not to speak of वाले वाक्यों की सेंस के साथ मिलती जुलती है । Let alone के बाद अगर Verb आती है तो उसके साथ हमेशा ing लगता है । उदहारण के लिए –

फर्स्ट आने को तो छोडो ,वह तो पास भी नही हुआ । 

Let alone standing first,he did not even pass.

सीरीज जीतने को तो छोडो ,वो तो एक मैच भी नही जीत सके । 

Let alone winning series,they could not win even a single match.

शतक लगाने की बात छोडो ,वह एक रन भी नही बना सका । 

Let alone hiiting a century,he could not score even a single run.

चुनाव जीतने को तो छोडो ,उसे तो पांच वोट भी नही मिले ।

Let alone winning the poll,he did not get even five votes,

Leave a Comment