Use of “Come” in Senetnces in Hindi | “Come” शब्द का वाक्य प्रयोग

 अभी तक हम ‘Come’ शब्द का प्रयोग साधारण वाक्यों  में करते आये हैं । आज हम आपको ‘Come’ शब्द के कुछ Complex Sentences में प्रयोग बताएँगे ,जो आपने ने शायद ही कभी किया हो ।

उदहारण के लिए निम्न वाक्यों को ध्यान से देखें –

1. गर्मियां आते ही लोग पहाड़ों की तरफ भागते हैं । 

2.अप्रैल आते ही ,माता -पिता बच्चों के दाखिले में व्यस्त हो जाते हैं । 

तो ऐसे वाक्यों की जब हमें English में Translation करना हो तो हम सबसे पहले गर्मियां आते ही को Translate करते हैं -When summer comes.

इसी प्रकार मार्च का महीना आते ही की अंग्रेजी -When March comes.

लेकिन हम इन वाक्यों की अंग्रेजी इस तरह भी बना सकते हैं –

गर्मियां आते ही -Come Summer.

अप्रैल आते ही -Come April.

इस तरह हम Come की मदद से और भी वाक्य बना सकते हैं । जैसे –

गर्मियां आते ही लोग पहाड़ों की तरफ भागते हैं । 

Come summer,the people run towards mountains.

अप्रैल आते ही ,माता -पिता बच्चों के दाखिले में व्यस्त हो जाते हैं ।

Come April,the parents start admitting children.  

नया साल आते ही ,व्यापारी हिसाब किताब निपटाने लग जाते हैं ।

Come new year, the businessmen start settling accounts. 

जनवरी आते ही ,विद्यार्थी अपनी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर देते हैं। 

Come January, the students start preparing for their exams.

बसंत आते ही ,लोग पतंग उड़ाने लग जाते हैं । 

Come spring , the people start flying kites.

शनिवार आते ही ,वह नौकरी से इस्तीफ़ा दे देगा ।

Come Saturday,he will resign from the job. 

अगला साल आते ही ,हम विदेश चले जायेंगे । 

Come next year,we shall go abroad.

गर्मियां आते ही लोग कूलर खरीदना शुरु कर देते हैं । 

Come Summer,the people start buying cooler.

सर्दियां आते ही ,कई कश्मीरी लोग मैदानी इलाकों की तरफ आ जाते हैं ।

Come winter,many Kashmiri people come to the plain areas. 

रविवार आते ही ,वह अपने घर वापिस चला जाएगा । 

Come Sunday,he will go back his house.

गर्मी आते ही ,लोग पहाड़ों की तरफ भागते हैं ।

Come summer ,the people rush towards the mountains. 

अगला महीना आते ही ,मैं इंग्लैंड पहुच जाऊँगा । 

Come next month,I shall reach England.तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी। ऐसे ही Post डेली पाने के लिए और अपनी English Knowledge बढाने के लिए आप हमें Follow कीजिये ,और इसे अपने दोस्तों ,परिवार और रिश्तेदारों में शेयर कीजिये ,जिससे वो लोग भी अपने English Knowledge बढ़ा सके ,और कहा भी गया  है  ज्ञान बांटने से बढ़ता ही है । 

Leave a Comment