Present Indefinite Tense – Rules, Examples in Hindi | Present Indefinite Tense के नियम और उदाहरण

आज हम Present Indefinite Tense के बारे में बात करने वाले हैं । Present Indefinite Tense की पहिचान क्या है ? Present Indefinite Tense में अनुवाद करने के नियम , उदाहरण आदि ।  Present Indefinite Tense को Simple Present भी कहा जाता है । 

Present Indefinite Tense -Rules,Examples in Hindi
Present Indefinite Tense -Rules,Examples in Hindi

Present Indefinite Tense की पहचान :-

जिस वाक्य के अंत में ता है ,ते हैं ,ती है आये ,वह वाक्य Present Indefinite Tense का वाक्य कहलाता है । जैसे -वह स्कूल जाता है । वे मैदान में खेलते हैं । 

Sentence Structure (वाक्य रचना ):-

Present Indefinite Tense के वाक्यों का अंग्रेजी में अनुवाद करते समय निम्न Sentence Structure प्रयुक्त होता है –

  • Affirmative Sentence (साधारण वाक्य )-Subject Verb I + ( s/es ) + Object.
  • Negative Sentence(नकारात्मक वाक्य  )-Subject do not/does not + Verb I  + Object.
  • Interrogative Sentence(प्रश्नवाचक वाक्य )-Do/Does + Subject Verb I  + Object.
  • Interrogative Negative Sentence(प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य )-Do / Does +Subject +not VerbI  + Object.

Present Indefinite Tense में अनुवाद करने के नियम 

Affirmative Sentence(साधारण वाक्यों ) के लिए:-

1.Sentence Structure- Subject + Verb ( s/es ) + Object.

2.Singular Number (एकवचन कर्ता) व He,She,It के साथ Verb की Ist form में s/es जोड़ देते हैं  

  • यदि Verb का अंतिम अक्षर ss,o,z,x,ch,sh है तो Subject ,singular number या third person के साथ ‘es’ जोड़ा जाता है । जैसे -He goes , She kisses , He searches ,  He clashes , He quizzes.
  • अन्य स्थिति में verb के साथ  ‘s‘ जोड़ा जाता है । जैसे -He plays , She  prays , He says , He pays.
  • जब Verb का अंतिम अक्षर y है एवं इससे पूर्व का अक्षर व्यंजन (consonant) है तो subject ,singular number ,third person के साथ  को ies में बदला जाता है । जैसे -He flies kites(flyflies) , Sita tries(try-tries),Suman Cries(cry-cries),I verifies(verify-verifies).
Examples-वह स्कूल जाता है -He goes to school. मैं स्कूल जाता हूँ -  I go to school.वे पतंग उड़ाते हैं -They fly kites. वह रोती है -She cries.

Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य ) के लिए :-

1.Sentence Structure- Subject do not/does not + Verb I  + Object.

2. Negative वाक्यों में Verb की Ist form के साथ ‘s’ या ‘es’ का प्रयोग नही करना चाहिए । 

3.Singular Number और He, she ,it के  साथ does not का प्रयोग किया जाता है ।

4. Plural Number और I,we,you,they के साथ do not का प्रयोग किया जाता है ।

 Examples-

मैं क्रिकेट नही खेलता हूँ ।  I do not play cricket.
वह अपने ऑफिस नही जाता है । He does not go to his office.
हम एक गाना नही गाते हैं । We do not sing a song.
सोहन अपना कार्य पूरा नही करता है । Sohan does not complete his work .
रामू बाजार नही जाता है । Ramu does not go to market.

Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य  ) के लिए :-

यदि प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के शुरू में हो तो Sentence Structure निम्न होगा —

Do/Does + Subject Verb I  + Object.

यदि प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में हो तो Sentence Structure निम्न होगा –

Wh type words + Do/Does + Subject Verb I  + Object.

2. Interrogative और Negative Sentence में V-I के साथ s/es नही लगाना चाहिए । 

3. Singular Number और He, she ,it के  साथ  Does  का प्रयोग किया जाता है ।

4. Plural Number और I,we,you,they के साथ Do  का प्रयोग किया जाता है ।

Examples-क्या वह हॉकी खेलता है ?Does he play hockey.
क्या मोहन बाजार जाता है ?Does mohan go to market?
क्या मैं गाना गाता हूँ ?Do I sing s song?
वे क्रिकेट क्यों नही खेलते हैं ?Why do  they not play cricket?
क्या लवी एक पत्र लिखती है ?Does Lavi write a letter?

Interrogative-Negative Sentences (प्रश्नवाचक -नकारात्मक वाक्य )  के लिए :-

जिन वाक्यों में प्रश्न के साथ साथ नकारात्मकता भी हो ,Interrogative Negative वाक्य कहलाते हैं ।

1. यदि प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के शुरू में हो तो Sentence Structure निम्न होगा 

(i) Do/Does +Subject +Not + V-I + Object?

या

 (ii) Don’t/ Doesn’t + Subject +V-I +Object?

(i) -Structure का प्रयोग लिखते समय प्रयुक्त होता है और

(ii)-Structure का प्रयोग बोलते समय उपयुक्त होता है ,दोनों ही सही हैं । 


2. यदि प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में हो तो Sentence Structure निम्न होगा –

Wh type words + Do/Does + Subject not Verb I  + Object. 


3.) इस तरह के वाक्यों में भी V-1 के साथ ‘s’ या ‘es’ नही लगाना चाहिए । 


Examples –
वह बाजार क्यों नही जाता है ?Why does he not go to market.
क्या मैं फुटबॉल नही खेलता हूँ ?Do I not play football?
वो वहां क्यू नहीं  जाते  हैं ?Why do they not go there?
अनिल क्रिकेट खेलने क्यों  नही जाता है ?Why does Anil not go to play cricket?
क्या संतोष मेज नही बनाता है ?Does Santosh not make a Table?

Use  of Present Indefinite in Various Situations (Present Indefinite का विभिन्न स्थितियों में प्रयोग ):-

आइये अब हम  जानते हैं कि Present Indefinite Tense का प्रयोग कहाँ कहाँ किया जाता है –

  • सर्वकालिक सत्य (Eternal Truths) एवं घटनाओं में :

Examples-

सूर्य पूर्व में उगता है । The sun rises in the east.

चिड़ियाँ उडती हैं । Birds fly.

पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है । The Earth revolves round the Sun.

सूर्य पश्चिम में छिपता है । The Sun sets in the West.

  •  प्रतिदिन सामान्य रूप से किये जाने वाले कार्यों में।  उदाहारण-

मैं सुबह जल्दी उठता हूँ । I get up early in the morning.

मेरी माताजी प्रतिदिन मंदिर जाती हैं । My mother goes to temple everyday

  •  Direct Narration  में जब कोई Reporting Verb,Simple Present Tense में हो तो Reported Speech में कोई भी Tense होने पर ,उसमे कोई परिवर्तन नही होता है । 

Ram tells that Shyam was playing cricket.He says that it will rain tomorrow.

  • कुछ Verb का प्रयोग सामान्यतः Present Indefinte में ही करना उचित रहता है । जैसे see,hear,think,have,look,appear,seem,belong etc.

I hear ,they are going to USA next year.I see her enjoying the picnic.

TV एवं Radio पर Commentaries में Simple Present Tense का प्रयोग किया जाता है । जैसे -Mohan passes the ball to Messi,Messi passes it to Neymar , who heads it passes the goalkeeper and scores!

  • Here और There से शुरू होने वाले exclamatory वाक्यों में भी Simple Present Tense का प्रयोग किया जाता है । जैसे –

There she lives!There goes the bell ! Here comes the train!

  • Newspaper की Headlines में भी Simple Present का ही प्रयोग ,सामान्यतया किया जाता है जैसे –

Thief EscapesCricket Match DrawsPeace Talks Fail.

  •  किसी Planned Future Action हेतु भी Present Indefinite का प्रयोग किया जाता है। जैसे-

Our college opens in the month of July.He reaches here tomorrow.We leave America at 10:30 next Monday.

  •   Simple Present Tense का प्रयोग always,never,occasionally,sometimes,often,usually,every week,on Sundays,twice a year,every year के साथ किया जाता है । जैसे-

She always speaks the truth.He sometimes goes for a walk.He never tells a lie.Rahim often comes late. He occasionally visits church.
The go to church on Sundays.

  •  Whenever और When के साथ Simple Present Tense का प्रयोग किया जाता है । जैसे :-

Whenever it rains,the roof leaks.When you open the window,a light goes on.Whenever he comes,he stays here for a day.

  •  जब main verb,future में हो तो Continuous sentences में if ,till,as soon as,when,unless,before,until,even,if,in case,as के बाद Present Indefinite का प्रयोग किया जाता है । जैसे-

We shall wait till she arrives.

I shall not go there even if it rains.

I shall go to market,if it rains.

I shall go to Jaipur in case she asks me.

We shall move as soon as the taxi arrives.

I shall start my work as he comes.

Unless he works hard,he will not pass.

I shall wait until it strikes seven.

When he comes ,I shall give him a gift.

Before he comes,I shall finish my work

  • Quotations और किसी के कथन को Simple Present में लिखा जाता है । जैसे:

Our teacher says,”The sun rises in the east” 

Shakespeare says,”Neither a borrower nor a lender be.”

Ram says,”Birds fly and fish swim.”.

 तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी। ऐसे ही Post डेली पाने के लिए और अपनी English Knowledge बढाने के लिए आप हमें Follow कीजिये ,और इसे अपने दोस्तों ,परिवार और रिश्तेदारों में शेयर कीजिये ,जिससे वो लोग भी अपने English Knowledge बढ़ा सके ,और कहा भी गया  है  ज्ञान बांटने से बढ़ता ही है । 

7 thoughts on “Present Indefinite Tense – Rules, Examples in Hindi | Present Indefinite Tense के नियम और उदाहरण”

Leave a Comment