Past Perfect Tense , Past tense का तीसरा भाग है ,इसके पहले हम Past Indefinite और Past Continuous Tense के बारे में पढ़ चुके है ।
आज हम Past Perfect Tense in Hindi के बारे में पढेंगे ,इसके आलावा हम आपको Past Perfect Tense के Translation करने के नियम ,Past Perfect Tense के Examples in Hindi-English और Past Perfect Tense की Exercise भी provide करायेंगे । जिन्हें आप अभ्यास के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Past Perfect Tense उस कार्य को प्रदर्शित करता है जो की भूतकाल में शुरू हुए थे और भूतकाल में ही ख़त्म हो गये थे ।
Table of Contents
Past Perfect Tense की पहचान
- वाक्य के अंत में चुका था ,चुकी थी ,चुकें थे ,लिया था ,गया था आदि शब्द आते हैं ।
- इस Tense के अधिकतर वाक्य Complex होते हैं ।
- दोनों घटनाएं भूतकाल में ही समाप्त हो गयी होती हैं ।
जैसे-तुम्हारे आने से पहले मै घर जा चुका था ।
गाडी आने बाद वह स्टेशन पंहुचा था ।
मुझे कल तक आपका पत्र नही मिला था ।
Past Perfect Tense के अनुवाद करने के नियम
- Past Perfect Tense में had के साथ Verb की 3rd form लगायी जाती है ।
- जब दो घटनाएं भूतकाल एक के बाद एक घटें और उनका आपस में कोई घनिष्ठ सम्बन्ध हो तो पहली घटना को Past Perfect Tense में तथा दूसरी घटना को Past Indefinite Tense में लिखा जाता है ।
- जैसे -वर्षा होने से पहले हम घर पहुँच चुके थे ।
उपरोक्त वाक्य में subject वर्षा होने से पहले ही घर पहुच चुका था अर्थात घर वह पहले पंहुचा और वर्षा बाद में हुई । अतः पहली घटना –“हम घर पहुच चुके थे ” को Past Perfect Tense में तथा बाद वाली घटना “वर्षा होना” को Past Indefinite में Translate करेंगे । इस वाक्य का English में निम्न Sentence Structure को follow करेंगे-
Past Perfect + Before +Past Indefinite
उदहारण के लिए –
वर्षा होने से पहले हम घर पहुँच चुके थे ।
We had reached home before it rained.
यदि वाक्य में “बाद” (after) आये तो निम्न Sentence Structure का प्रयोग करते हैं –
Past Indefinite + after + Past Perfect.
उदहारण के लिए –
मेरे आने के बाद वह स्कूल गया था ।
He went to school after I had come.
- After / before / when इत्यादि conjunctions का प्रयोग वाक्य के भावानुसार किया जाता है ।
Past Perfect Tense के Sentence Structure
Affirmative Sentence -Sub. + had + Verb 3rd Form + Object.
Negative Sentence– Sub + had + not + Verb 3rd Form + Object.
Interrogative Sentence – Had + Sub + Verb 3rd Form + Object ?
Interrogative -Negative Sentence– Had + Sub + not + Verb 3rd Form + Object ?
Examples of Past Perfect in Hindi English
Affirmative Sentence
- तुम्हारे आने से पहले मैंने अपना कार्य कर लिया था ।
I had done my work before you came. - तुम्हारे आने से पहले मैं घर जा आ चुका था ।
I had gone home before you came. - वह यह समाचार पहले ही सुन चुका था ।
He had already heard this news. - मेरे स्टेशन पहुचने से पहले गाडी जा चुकी थी ।
The train had started before I reached the station. - जब हम स्कूल पहुंचे तो प्रार्थना समाप्त हो चुकी थी ।
When we reached school, the prayer had been over. - गाडी आने के बाद वह स्टेशन पंहुचा था ।
He reached the station after the train had arrived. - मेरे सोने के बाद वह कानपुर चला गया ।
He went Kanpur after I had slept.
Negative Sentence
राम आगरा नही गया था ।
Ram had not gone to Agra.
छात्रों ने एक निबंध नही लिखा था ।
The students had not written an Essay.
मैं इससे पहले जयपुर नही गया था ।
I had never been to Jaipur before.
मेरे पहुँचने से पहले ट्रेन नही गयी थी ।
The train had not departed before I reached there.
सूर्य छिपने भी ना पाया था की उसने अपना कार्य पूरा कर लिया ।
He done his work before the sun set.
Interrogative Sentence
क्या वह एक उपन्यास लिख चुकी थी ?
Had she written a novel?
क्या राम आगरा जा चुका था ?
Had Ram gone to Agra?
क्या मैं एक मैच खेल चुका था ?
Had I played a match?
क्या मोहन के आने से पहले अध्यापक ने हाजिरी ले ली थी ।
Had the teacher called the roll before Mohan came ?
क्या पुलिस के जाने के बाद डाकुओं ने गाँव पुनः लूट लिया था ?
Did the robbers looted the village again after the police had gone ?
Interrogative Nagative Sentence
घंटी बजने से पहले उन्होंने अपना काम क्यों नही समाप्त किया था ?
Why had they not done their work before the ring rang?
बारिश होने से पहले तुम अपने घर क्यों नही पहुँच गये थे ?
Why had you not reached your home before it rained ?
बच्चे के भागने के बाद पिता ने क्या किया ?
What did the father do after the child had ran away ?
सूर्य निकलने से पहले कितने बच्चे उठ चुके थे ?
How much children had got up before the sun rose ?
उसके आने के पहले वह लड़की कौन सा गीत गा चुकी थी ?
Which song had that girl sung before he came ?
डॉक्टर के जाने के बाद रोगी ने क्या खाया था ?
What did the patient eat after the doctor had gone ?
Use of Past Perfect Tense in Hindi
आइये अब जानते हैं की Past Perfect Tense का प्रयोग कब और कहाँ किया जाता है –
- ऐसे वाक्यों में जिनमे दो भाग नही होते लेकिन वाक्यों से स्पष्ट होता है की कार्य ,वर्तमान से पूर्व में ही पूर्ण हो चुका है ।
जैसे-
मोहन इससे पहले वहां नही गया था ।
Mohan had never been there before.
मैंने उसे पहले ही चेतावनी दे दी थी ।
We had already warned him. - ऐसे दो घटनाओं हेतू जिनके एक निश्चित समय या घटना बाद दूसरा कार्य हुआ हो ।
जैसे –
मेरे आने से पहले Prinicipal कक्षा में जा चुके थे ।
The Principal had gone in the class before I came.
राम सात बजने से पहले ही सो चुका था ।
Ram had slept before it struck seven. - Verbs-hope,expect,think,intend,want, suppose के साथ ऐसे Past आशाओं ,इच्छाओं के सन्दर्भ में किया जाता है जो पूर्ण न हुई हों –
Ram had hoped that you would cooperate him.
She had intended to go to Agra last year.
Past Perfect Tense Exercise in Hindi -English
पुलिस के आने के पहले चोर घर से चला गया था ।
हिरन को मारने के बाद शिकारी अपने घर लौट आया था ।
तुम्हरे स्टेशन पहुचने से पहले रेलगाड़ी नही गयी थी ।
पिताजी के जाने के बाद डॉक्टर घर नही आये थे ।
मैंने दिल्ली पहले कभी नही देखा था ।
खाना खाने के बाद मैं उसके घर गया था ।
गाडी जाने के पहले मैं टिकेट ले चुका था ।
तुम्हरे आने के पहले वह अपना पाठ याद कर चुका था ।
जब मै उसके घर पहुंचा तो वह खाना खा चुका था ।
डॉक्टर के आने से पहले मरीज मर चुका था ।
घंटी बजने से पहले मैं स्कूल पहुँच गया था ।
मैच पहले ही आरम्भ हो चुका था ।
पुलिस के आने से पहले ही चोर भाग चुके थे ।
मेरे ऑफिस पहुचने से पहले चपरासी घर जा चुका था ।
राम के बस स्टैंड पहुचने से पहले बस जा चुकी थी ।
सात बजने से पूर्व मै अपनी पढाई पूरी कर चुका था ।
उसने मुझे पहले सूचित नही किया था ।
क्या उसने तुम्हे पहले चेतावनी नही दी थी ?
क्या वह पांच दिन से बीमार था ?
मेरे घर पहुचने से पूर्व वह खाना नही बना चुकी थी ।
क्या वह तुम्हारे यहाँ पहुचने से पूर्व मर चुका था ?