पि छले पोस्ट में आपने Future Indefinite Tense के बारे मे पढ़ा । अब हम Future Continuous Tense के बारे मे पढ़ेंगे । आज हम आपको Future Continuous Tense की पहचान ,अनुवाद के नियम ,उदाहरण बताएंगे और साथ ही साथ कुछ Exercises भी देंगे ,जिनको यदि आप solve करते हैं तो आपको Tense जल्दी समझ मे आएगा ।
Future Continuous Tense का प्रयोग सामान्यतया ऐसे कार्यों के लिए किया जाता है ,जो भविष्य मे भी जारी रहेंगे ।
Table of Contents
Future Continuous Tense की पहचान
जिन वाक्यों के अंत मे ‘रहा होगा , रहें होंगे , रहा हूँगा , रही होगी , रही होंगी ‘ आदि शब्द आते है ,वो Future Continuous Tense के अंतर्गत आते हैं । जैसे –
राम पुस्तक पढ़ रहा होगा ।
मोर बाग मे नाच रहा होगा ।
राधा एक मधुर गीत गया रही होगी ।
कुछ लड़के पुस्तकालय मे अखबार पढ़ रहें होंगे ।
Future Continuous Tense मे अनुवाद करने के नियम
- I ,We के साथ shall be तथा अन्य सभी Subjects के साथ will be का प्रयोग करते हैं और फिर verb की first form मे -ing बढ़ाकर प्रयोग करते हैं ।
- Negative Sentence मे shall या will के बाद ‘not’ लगाया जाता है ।
- interrogative Sentences मे-
- यदि वाक्य के प्रारंभ मे ‘क्या’ शब्द लगा है तो shall या will को कर्ता के पहले लिखा जाता है ।
- यदि प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच मे प्रयुक्त है तो उसकी अंग्रेजी लिखने के बाद shall / will का प्रयोग होता है और be को सब्जेक्ट के बाद लिखते हैं ।
विशेष - 1. प्रश्नवाचाक वाक्य मे यदि कौन से प्रश्न किया गया है तो who के बाद will या shall तथा उसके बाद be और ing form का प्रयोग होता है । जैसे - कक्षा मे कौन पढ़ रहा होगा ? Who will be reading in the class. 2. How much ,How many ,which ,whose जैसे प्रश्नवाचक शब्दों को लिखकर संबंधित Noun का प्रयोग करने करने के बाद ही will be या shall be का प्रयोग होता है । जैसे- घर मे कितने लड़के पढ़ रहें होंगे ? How many boys will be reading in the house? किसके पिता आगरा जा रहे हैं ? Whose father will be going to Agra?
Future Continuous Tense Example Hindi-English
Affirmative Sentence
Sentence Structure-Subject + will/shall be + Verb ing form +Object
मैं अपना पाठ याद कर रहा हूँगा । | I shall be learning my lesson . |
वह एक पत्र लिख रही होगी । | She will be writing a letter. |
तुम एक गीत गा रहे होंगे । | You will be singing a song. |
वह दूध पी रही होगी । | She will be drinking milk. |
वे कमरे में सो रहे होंगे । | They will sleeping in the room/ |
Negative Sentence
Sentence Structure-Subject + will/shall + not +be + Verb ing form +Object
मैं यहाँ नहीं सो रहा हूँगा । | I shall not be sleeping here . |
वे मैदान में नहीं खेल रहे होंगे । | They will not be playing in the field. |
तुम कल एक पुस्तक नहीं खरीद रहे होंगे । | You will not be buying a book . |
वे सड़क पर नहीं दौड़ रहें होंगे । | They will not be running on the road, |
हम स्कूल नहीं जा रहे होंगे । | We shall not going to school. |
Interrogative Sentence
Sentence Structure-Wh word + Will/shall +Subject + be + Verb ing form +Object
क्या राम गंगा जी मे स्नान कर रहा होगा ? | Will Ram be bathing in the Gangas? |
तुम उसे कल इस समय क्यों बुला रहे होंगे ? | Why will you be calling him tomorrow at this time ? |
तुम्हारे पिताजी यहाँ कब आ रहें होंगे ? | When will your father be coming here? |
क्या विद्यार्थी अपने अध्यापक की बात नहीं सुन रहें होंगे ? | Will the students not be listening to their teacher ? |
तुम वहाँ क्या कर रहे होंगे ? | What will you be doing there? |
Interrogative -Negative
Sentence Structure-Wh word + Will/shall +Subject + not +be + Verb ing form +Object
चपरासी उस समय घंटी क्यों नहीं बज रहा होगा ? | Why will the peon not be ringing the bell at that time ? |
क्या हम कल इस बाग मे नहीं टहल रहें होंगे ? | Shall we not be walking in this garden tomorrow? |
क्या राधा एक मधुर गीत नहीं गा रही होगी ? | Will Radha not be singing a song ? |
क्या तुम मेरी सहायता नहीं करते रहोगे ? | Will you not be helping me? |
वह कार क्यों नहीं धो रही होगी ? | Why will she not be washing the car? |