ᐉ Future Perfect Continuous Tense, Rules, Exercise in Hindi

आपने पिछले आर्टिकल मे आपने Future Perfect Tense के बारे मे पढ़ा । आज हम आपको Past Perfect Continuous Tense के बारे मे हिन्दी मे बताएंगे ।

साथ ही हम Future Perfect Continuous Tense मे अनुवाद कैसे करें ,Translation Exercise in Hindi and English भी उपलब्ध कराएंगे ,जिसे आप अपने अभ्यास के लिए उपयोग मे ला सकते हैं ।

Future Perfect Continuous का प्रयोग ऐसे वाक्यों हेतु किया जाता है जो भविष्य में किसी समय तक जारी रहेंगे । ऐसे वाक्यों मे समय का संदर्भ आवश्यक है ।

Future Perfect Continuous Tense in Hiindi

Future Perfect Continuous Tense की पहचान

  • इस काल के वाक्यों मे ‘रहा होगा ‘, ‘रहे होंगे ‘,’रहा हूँगा ‘ आदि शब्द अंत मे प्रयुक्त किए जाते हैं ।
  • कार्य के जारी रहने का समय दिया रहता है ।

Future Perfect Continuous Tense Sentence Structure

Future Perfect Continuous Tense मे वाक्यों को अनुवाद करने का Sentence Structure निम्न प्रकार से होता है-

Affirmative Sentence
Subject + will/shall +have +been +V-IV (ing form) + Object + since/for+time.

Negative Sentence
Subject + will/shall +not + have been +V-IV (ing form) + Object + since/for+time.

Interrogative Sentence
Will/Shall + Subject +have been +V-IV (ing form) + Object + since/for+time.
OR
Wh. words + will/shall + Subject +have been +V-IV (ing form) + Object + since/for+time.

Interrogative-Negative Sentence
Will/Shall+ Subject +not + have
been +V-IV (ing form) + Object + since/for+time.
OR
Wh. words + Will/Shall+ + Subject + not + have been +V-IV (ing form) + Object + since/for+time.

Future Perfect Tense मे अनुवाद करने के नियम

  • Affirmative Sentences में I तथा We के साथ shall have been तथा अन्य कर्ताओं के साथ will have been के बाद क्रिया का ing form प्रयुक्त किया जाता है ।
  • Negative वाक्यों मे shall या will के बाद not लगाया जाता है ।
  • Interrogative वाक्यों मे –
    • यदि वाक्य के प्रारंभ मे ‘क्या’ शब्द आता है तो will या shall का प्रयोग कर्ता के पहले किया जाता है ।
    • यदि Question word वाक्य के बीच मे आए तो उनकी अंग्रेजी लिखने के बाद कर्ता के पहले ही shall / will का प्रयोग करते हैं ।
    • कौन (Who) का प्रयोग Subject के रूप मे हो तो who के बाद will have been /shall have been के बाद क्रिया का ing form लिखते हैं ।
    • How much ,How many ,Whose या which का प्रयोग करते समय संबंधित Noun को ठीक उसके बाद लिखा जाता है ।

Future Perfect Continuos Tense के उदाहरण

Affirmative Sentence

 Sentence Structure - Subject + will/shall + have been + verb ing form +Object. 
लड़के दो घंटे से खेल रहे होंगे ।
The boys will have been playing for two hours .
ममता सोमवार तक अपना कार्य करती रहेगी ।
Mamta will have been doing her work till Monday.
हरी दो बजे तक किताब पढ़ता रहेगा ।
Hari will have been reading a book till 2 O'clock.
राम दो बजे से पत्र लिखता रहेगा ।
Ram will have been writing a letter since 2 O'clock.
वे सुबह तक यात्रा करते रहेंगे ।
They will have been travelling till morning.

Negative Sentence

  Sentence Structure - Subject + will/shall + not + have been  +  verb ing form +Object.  
कुछ मिनटों से वह लड़की नही गा रही होगी
That girl will not have been singing for a few minutes.
वह दो घंटे से बिलकुल नहीं पढ़ रहा होगा ।
He will not have been reading at all for two hours.
तुम्हें पाँच दिन से बुखार नहीं या रहा होगा ।
You will not have suffering from fever for five days.
वह एक साल से कठिन परिश्रम नहीं कर रहा होगा ।
He will not have been working hard for one year.

Interrogative Sentence

  Sentence Structure -  
# Will/Shall +Subject + have + verb 3rd form +Object.
# Ques. Word + will/shall + Subject + have + verb 3rd form +Object.
क्या लड़के दो घंटे से खेल रहे होंगे ?
Will the boys have been playing for two hours?
क्या वह एक साल से कठिन परिश्रम नहीं कर होगा ?
Will he not have been working hard for one year?
कौन अपना कार्य सोमवार तक कर्ता रहेगा ?
Who will have been working hard till Monday?
क्या खिलाड़ी दो घंटे से खेल रहे होंगे ?
Will the players have been playing for two hours?
वह आधी रात से क्यों यात्रा कर रहा होगा ?
Why will he have been travelling since mid-night.

Interrogative Negative Sentence

   Sentence Structure -   
# Will/Shall +Subject + not + have + verb 3rd form +Object.
# Ques. Word + will/shall + Subject + not + have + verb 3rd form +Object.
तुम्हें 15 मिनट तक कौन नहीं पढ़ाता रहेगा ?
Who will have been teaching you for 15 minutes?
यह बूढ़ा व्यक्ति एक सप्ताह तक क्यों यात्रा नहीं करता रहेगा ?
Why will this old man not have been travelling till one week?
दो घंटे से कुत्ते क्यों नहीं भौंक रहे होंगे ?
Why will the dogs not have been barking for two hours?
एक बजे से कितने लड़के नही खेल रहे होंगे ?
How many boys will not have been playing since 1 o'clock.?
क्या वह 1997 से कठिन परिश्रम नही कर रहा होगा ?
Will he not have been working hard since 1997?


तो आज आपने Future perfect continuous tense के बारे मे सीखा । अगर आपके पास इससे जुड़ा कोई सवाल हो तो कमेन्ट सेक्शन मे जरूर पूछिएगा । आपके सवालों का हम जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे ।

अगर आपको हमारे पोस्ट मे कही पर कोई गलती हो तो आप कमेन्ट मे बता सकते हैं ।

Leave a Comment