आपने पिछले आर्टिकल मे आपने Past Perfect Tense के बारे मे पढ़ा । आज हम आपको Past Perfect Continuous Tense के बारे मे हिन्दी मे बताएंगे ।
साथ ही हम Past Perfect Continuous Tense मे अनुवाद कैसे करें ,Translation Exercise in Hindi and English भी उपलब्ध कराएंगे ,जिसे आप अपने अभ्यास के लिए उपयोग मे ला सकते हैं ।
Past Perfect Continuous Tense का प्रयोग ऐसे कार्यों के लिए किया जाता हैं जो at the time of speaking से पूर्व भूतकाल से लगातार जारी थे। जैसे-
राम दो घंटे से क्रिकेट खेल रहा था ।
वह इस ऑफिस मे सन् 2000 से कार्य कर रहा था ।
वर्षा सुबह से हो रही थी ।
Table of Contents
Past Perfect Continuous Tense की पहचान
- इन वाक्यों मे ऐसे कार्यों का वर्णन होता है जो भूतकाल मे प्रारंभ होकर भूतकाल मे ही जारी रहे।
- Past Perfect Continuous Tense के वाक्यों के अंत मे रहा था ,रहे थे,रही थी शब्द आते हैं और कार्य कब से जारी था ,इसका समय भी दिया गया होता है ।
Past Perfect Continuous Tense Sentence Structure
Past Perfect Continuous Tense मे वाक्यों को अनुवाद करने का Sentence Structure निम्न प्रकार से होता है-
Affirmative Sentence
Subject + had been +V-IV (ing form) + Object + since/for+time.
Negative Sentence
Subject + had not been +V-IV (ing form) + Object + since/for+time.
Interrogative Sentence
Had + Subject + been +V-IV (ing form) + Object + since/for+time.
OR
Wh. words + had + Subject + been +V-IV (ing form) + Object + since/for+time.
Interrogative-Negative Sentence
Had + Subject + not been +V-IV (ing form) + Object + since/for+time.
OR
Wh. words + had + Subject + not been +V-IV (ing form) + Object + since/for+time.
Past Perfect Continuous Tense मे अनुवाद करने के नियम
Affirmative Sentence
- Affirmative Sentences मे प्रत्येक कर्ता के साथ had been का प्रयोग करके Verb की first form मे -ing बढ़ा देते हैं ।
- Sentence Structure :- Subject + had been +V-IV (ing form) + Object + since/for+time.
Past Perfect Continuous Tense के Affirmative Sentence के उदाहरण
मैं एक घंटे से सो रहा था । | I had been sleeping for an hour. |
वे दो घंटे से पढ़ रहे थे । | They had been reading for two hours. |
वह इस कार्यालय मे सन् 2000 से काम कर रहा था । | He had been working in this office since 2000. |
मैं कल से पुस्तक पढ़ रहा था । | I had been reading this book since yesterday. |
पुलिस चोरों को पाँच दिन से खोज रही थी । | Police had been searching the thieves for five days. |
वह दो दिन से मेरी सहायता कर रहा था । | He had been helping me for two days. |
हम मैदान मे दो घंटे से खेल रहे थे । | We had been playing in the field for two hours. |
वे स्त्रियाँ सुबह से कपड़े धो रही थी । | Those woman had been washing clothes since morning. |
Interrogative Sentence
- Interrogative Sentences मे had को Subject के पहले लगाते हैं ।
- यदि वाक्य के प्रारंभ मे ‘क्या’ से प्रश्न किया गया है तो had को वाक्य के शुरू मे लगाते हैं ।
- यदि प्रश्नसूचक शब्दों ‘क्या ,क्यों ,कब,कैसे’ आदि मे से कोई एक शब्द वाक्य के बीच मे हो तो ,उसकी अंग्रेजी had से पहले लिखते हैं ।
- How many , how much , which , whose प्रश्नवाचक शब्दों के साथ संबंधित Noun भी आता है जैसे-
- कितने खिलाड़ी सुबह से हॉकी खेल रहे थे ।
- How many players had been playing hockey since morning.
Past Perfect Continuous Tense के Interrogative Sentence के उदाहरण
क्या तुम इस नगर मे तीन वर्ष से रह रहे हो । | Had you been living in this city for 3 years? |
दो घंटे से कुत्ते क्यों भोंक रहे हैं ? | why had the dogs been barking for two hours? |
क्या तुम्हें पाँच दिन से बुखार आ रहा था । | Had you been suffering from fever for five days? |
क्या तुम एक वर्ष से उसकी सहायता कर रहे थे । | Had you been helping him for an year? |
एक बजे से कितने लड़के खेल रहे थे ? | How many boys had been playing since 1 o’clock? |
तुम दो घंटे से क्या कर रहे थे ? | What had you been doing for two hours? |
क्या वह 2015 से क्रिकेट खेल रहा था ? | Had he been playing cricket since 2015? |
क्या मैं कल से पुस्तक पढ़ रहा था ? | Had I been reading this book since yesterday? |
Negative Sentence
- Negative Sentence मे “not” को had और been के बीच मे लिखते हैं (had not been )। जैसे-
- वह दो बजे से बिल्कुल नहीं पढ़ रहा था ।
- He had not been reading at all since 2 o’clock.
Past Perfect Continuous Tense के Negative Sentence के उदाहरण
मैं कल से पुस्तक नहीं पढ़ रहा था । | I had not been reading this book since yesterday. |
वह दो बजेसे नहीं खेल रहा था । | He had not been playing for two hours. |
पुलिस चोरों को पाँच दिन से नहीं खोज रही थी । | Police had not been searching the thieves for five days. |
कुछ मिनटों से वह लड़की नहीं गया रही थी । | That girl had not been singing for a few minutes. |
वह दो दिन से मेरी सहायता नहीं कर रहा था । | He had not been helping me for two days. |
तुम्हें पाँच दिन से बुखार नहीं या रहा था । | You had not been suffering from fever for five days. |
हम मैदान मे दो घंटे से नहीं खेल रहे थे । | We had not been playing in the field for two hours. |
वे स्त्रियाँ सुबह से कपड़े नहीं धो रही थी । | Those women had not been washing clothes since morning. |
Interrogative Negative Sentence
- Interrogative Negative Sentence में been से पहले not और बढ़ा देते हैं (not been )।
- यदि वाक्य के प्रारंभ मे ‘क्या’ से प्रश्न किया गया है तो had को वाक्य के शुरू मे लगाते हैं और not been का प्रयोग Subject के बाद करते हैं ।
- यदि प्रश्नसूचक शब्दों ‘क्या ,क्यों ,कब,कैसे’ आदि मे से कोई एक शब्द वाक्य के बीच मे हो तो ,उसकी अंग्रेजी had से पहले लिखते हैं ।
Past Perfect Continuous Tense के Interrogative Negative Sentence के उदाहरण
क्या मै दो बजे से क्रिकेट नहीं खेल रहा था ? | Had I not been playing the cricket since 2 o’clock? |
राधा 3 बजे से भूगोल क्यों नहीं याद कर रही थी ? | Why had Radha not been learning the Geography since 3 o’clock? |
क्या कमल 5 दिन से अंग्रेजी व्याकरण नहीं पढ़ रही थी ? | Had kamal not been reading English Grammar for five days? |
राम अपने भाई को एक घंटे से क्यों नहीं पढ़ा रही थी ? | Why had Ram not been teaching his brother for an hour? |
क्या तुम एक वर्ष से उसकी सहायता नहीं करते रहे थे ? | Had you not been helping him since a year ? |
वह दस मिनट से घंटा क्यों नहीं बजा रहा था ? | Why had he not been ringing bell for 10 minutes ? |
वर्षा होने से पूर्व वे दो दिन से कार्य नहीं कर रहे थे ? | They had not been doing work for two days before it rained ? |
क्या घंटा बजने से पूर्व तुम दो घंटे से नहीं सो रहे थे ? | Had you not been sleeping for 2 hours before the bell rang ? |
Past Perfect Continuous Tense के विभिन्न स्थितियों मे प्रयोग
- Past Perfect Continuous Tense का प्रयोग ऐसे action हेतु किया जाता है जो past मे किसी समय से लगातार जारी थे । जैसे –
He had been playing since evening.
We had been working since dawn. - Past Perfect के repeated action को भी Past Perfect Continuous मे व्यक्त किया जा सकता है ।
He had tried five times to contact her.(Past Perfect)
He had been trying to contact her .(Past Perfect Continuous)
तो आज आपने Past Perfect Continuous के बारे मे सीखा । अगर आपके पास इससे जुड़ा कोई सवाल हो तो कमेन्ट सेक्शन मे जरूर पूछिएगा । आपके सवालों का हम जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे ।
अगर आपको हमारे पोस्ट मे कही पर कोई गलती हो तो आप कमेन्ट मे बता सकते हैं ।