Present Continuous Tense Rules, Examples in Hindi

Present Continuous Tense Rules, Examples in Hindi

Present Continuous Tense क्या है और कैसे पहचाने –

जब कोई  कार्य वर्तमान में जारी या लगातार Regular process संपन्न हो रहा है तो ऐसे वाक्य Present Continuous Tense के वाक्य माने जाते हैं ।

जैसे -मोहन  पढ़ रहा है । अर्थात मोहन अभी भी पढ़ रहा है ,ऐसे वाक्य Present Continuous Tense के अंतर्गत आते हैं ।  

Present Continuous Tense की पहचान –

सामान्यतया यदि वाक्यों के अंत में रहा है ,रही है ,रहे हैं जैसे शब्द आते हैं तो वो Present Continuous Tense के वाक्य होते हैं । Present Continuous को Present Progressive or Present Imperfect भी कहा जाता है । 

Present Continuous Tense में Translation करने के नियम –

Affirmative Sentences-Affirmative Sentence को Present Continuous Tense में Translate करने के  लिए निम्न Sentence Structure का प्रयोग करते हैं –

Subject+is/am/are + V-1 +ing +object.


इनके कुछ उदहारण निम्न हैं –
मैं यहाँ सो रहा हूँ । I am sleeping here.

वह मैदान में खेल रहा है । He is playing in the field.

तुम एक पुस्तक खरीद रहे हो । You are buying a book.


Negative and Interrogative Sentences-Present Continuous में Negative और Interrogative वाक्यों को Translate करने के लिए निम्न Sentence structure का प्रयोग करते हैं –

Negative -- Subject + is/am/are + not + V-1 +ing + Object.
Interrogative--Is/am/are + Subject + V-1 +ing + Object?

जिन वाक्यों में Wh type words जैसे -क्या ,क्यों ,कब ,कैसे आये ,उनका Sentence Structure निम्न होता है–

 Wh type words + is/am/are + Subject + V-1 +ing + Object ?

Examples–
वे सड़क पर नही दौड़ रहे हैं । They are not running on the road.
हम स्कूल नही जा रहे हैं । We are not going to school. 

वह गीत नही गा रही है । She is not singing a song.
क्या राम गंगाजी में स्नान कर रहा है ? Is ram bathing in the Ganga?

क्या हम स्कूल जा रहे हैं ?Are we going to school?

तुम उसे क्यों बुला रहे हो ?Why are you calling him?

तुम्हारे पिताजी यहाँ कब आ रहे हैं ?When is your father coming here ? 
Interrogative-Negative Sentence-Interrogative-Negative Sentences का structure निम्न होता है :

Is/am/are + Subject + not + V-1 +ing + Object ?or Isn't / Aren't + Subject  + V-1 +ing + Object.

Am I not की जगह Interrogative Negative में Aren’t I लिखा जाता है । 
Wh words type वाले वाक्यों का Sentence Structure निम्न होता है – 

Wh type words + is/am/are + Subject + not  + V-1 +ing + Object ?


Example- 

क्या राम बाजार नही जा रहा है ?Is Ram not going to market ? 

क्या विद्यार्थी अपने अध्यापक की बात नही सुन रहे हैं ?Are the students not listening to their teacher ?

वह गीत क्यों नही गा रही है ?Why is she not singing a song?

Use of Present Continuous Tense in various situations | Present Continuous Tense का विभिन्न स्थितियों में प्रयोग-

Present Continuous Tense का प्रयोग निम्न स्थितियों में किया जाता है –

  • ऐसे कार्य जो वर्तमान में जारी हैं(at the time of speaking) के लिए -जैसे 

वह एक पत्र लिख रहा है । -He is writing a letter.

वह फुटबॉल खेल रहा है । -He is playing football.

रमेश कक्षा में पढ़ा रहा है । -Ramesh is teaching in the class.

वह एक किताब पढ़ रहा है । -He is reading a book.

  • ऐसे कार्यों हेतु भी Present Continuous का प्रयोग किया जाता है जो at the time of speaking नही हो रहे होते हैं ,लेकिन Regular Process में लगातार हो रहे हैं । जैसे-

वह आजकल एक उपन्यास लिख रहा है । He is writing a novel now-a -days.

सीता आजकल अंग्रेजी व्याकरण सीख रही है । Sita is  learning English Grammar now-a-days.

हरीश कक्षा 12 में पढ़ रहा है । Harish is reading in class-12.

  • Near future में सपन्न होने Planned or arranged action हेतु भी Present Continuous का प्रयोग किया जाता है । जैसे –

वे कल दिल्ली जा रहे हैं । They are going to Delhi tomorrow.

वह कल आ रहा है । He is coming tomorrow.

हम आज शाम को मिल रहे हैं । We are meeting today in the evening.

वह सोमवार को 7 बजे वाली ट्रेन से आ रही है । She is coming by 7 A.M. train on Monday.

  • Always,continually,constantly,forever के साथ Present Continuous का प्रयोग ऐसे कार्य हेतु किया जाता है ,जो व्यक्ति आदतन ,दूसरों की इच्छा की विपरीत frequently करता है । जैसे –

वह हमेशा शिकायत कर रही है । She is always complaining.

उसकी पत्नी आजकल लगातार रो रही है । His wife is continually crying these days .

वे हमें निरंतर परेशान कर रहे हैं । They are constantly disturbing us.

  • Stative and Dynamic Verbs-

कुछ Verbs का प्रयोग सामान्य स्थिति में Continuous Form (Verb 1st + ing )में नहीं किया जाता है। इस तरह की Verbs को Stative Verbs कहा जाता है। Stative का अर्थ होता है -fixed अर्थात स्थायी । 


इस तरह की Verb एक Permanent कार्य को लगातार बिना प्रयास के ,स्थायी रूप में होने वाले कार्य को व्यक्त करती हैं । इनका प्रयोग Continuous Form में नही किया जाता है । इन Verbs को Non-Conclusive Verbs भी कहते कहते हैं । 

इन्हें पांच भागों में विभाजित किया गया है –

  1. Verbs of Perception: जैसे -See,hear,smell,taste,feel etc. जब इन Verbs को प्रयोग सामान्य स्थिति में होता है तो इन्हें Present Simple में ही प्रयोग किया जाना उचित है । जैसे -खुली आँख से स्वतः देखने (see) का कार्य होता है ,अर्थात इनका उपयोग व्यक्ति स्वतः करता है । जब इन Verbs का प्रयोग किसी विशेष उद्देश्य हेतु किया जाय ,तब इनको Continuous में प्रयोग किया जा सकता है । 
  2. Verbs of Appearance – Look,resemble,seem,appear etc.
  3. Verbs of Emotions – Want ,desire ,wish ,hate,hope,like,refuse,believe,doubt,loathe,mind,care,detest,adore,appreciate,admire,fear,expect etc.
  4. Verbs of thinking-Think,Suppose, agree,consider ,trust,remember,forget,know,understand,perceive,realise,recollect etc.
  5. Verb of Possession– Belong,owe,own,possess,contain,have etc. 

इन चीज़ों को आप निम्नलिखित उदाहरणों की मदद से आसानी से सीख सकते हैं –  

IncorrectCorrect
We are seeing with our eyesWe see with our eyes
Are you hearing a strange noise.Do you hear a strange noise?
We are smelling with our nose.We smell with our nose.
I am loving her.I love her.
I am hating it.I hate it.
The book belonging to me.The book belongs to me.
The coffee is tasting bitter.The coffee tastes bitter
I am feeling you are wrong.I feel you are wrong.
The water is feeling cold.The water feels cold.
I am differing from you on this point.I differ from you on this point.

लेकिन इन स्थितियों में इन Verb का प्रयोग Continuous में करना सही है –


The session judge is hearing our case.The dog is smelling the pocket of food.I am seeing my lawyer today.He is looking for his glasses.


Final Words-

तो उम्मीद करते हैं आपको Present Continuous Tense क्या है ,इसके Rules,Examples समझ में आ गये होंगे । हमने इसमें कुछ Advance चीज़ें भी कवर की । जैसे की Present Continuous Tense में Stative Verbs का प्रयोग । यदि आपको इस पोस्ट के Regarding कोई प्रश्न है ,तो Comment Box में जरूर पूछिए ,हम आपके सवालों का जवाब देने की हरसंभव कोशिश करेंगे । 
और  ऐसे ही Post डेली पाने के लिए और अपनी English Knowledge बढाने के लिए आप हमें Follow कीजिये ,और इसे अपने दोस्तों ,परिवार और रिश्तेदारों में शेयर कीजिये ,जिससे वो लोग भी अपने English Knowledge बढ़ा सके ,और कहा भी गया  है  ज्ञान बांटने से बढ़ता ही है । 

Leave a Comment