*Complete* Present Perfect Continuous Tense in Hindi

Hello Friends, जैसा की आपने पिछली पोस्ट में Present Perfect Tense के बारे में पढ़ा । आज हम आपको Present Perfect Continuous Tense in Hindi के बारे में बताएँगे। और साथ ही उनके सभी Rules ,Examples के साथ बताएँगे ।

Present-Perfect-Continuous-tense-hindi

यह सभी कक्षा के छात्रों के लिए उपयोगी है ,चाहे आप Class 5,Class 7,Class 8,Class 9,Class 10,Class 11,Class 12 या आप कोई Competitive Exam या फिर Govt Exam की तयारी कर रहे हों ।
आइये सबसे पहले जानते हैं की

Present Perfect Continuous Tense क्या है ?

Definition and Use:-
Present Perfect Continuous tense is used for actions which was started in past and still continue in present or just finished now in present time.

Present Perfect Continuous Tense का प्रयोग ऐसे कार्यों हेतु किया जाता है ,जो कुछ समय पहले से ही चल रहे हैं ,और अभी भी जारी हैं । जैसे

मैं दो घंटे से पढ़ रहा हूँ । (अर्थात मैंने पढना दो घंटे पहले शुरू किया था और अभी भी पढ़ रहा हूँ । )
अन्य उदाहरण –
वह दो घंटे से खेल रहा है ।
रमेश एक माह से किताब लिख रहा है ।
वह १९९७ से यहाँ रह रहा है ।
वो सुबह से T.V देख रहें हैं ।

Present Perfect Continuous की पहचान –

सबसे पहले और बेसिक पहचान यह है की इस काल में have/has +been helping verb का प्रयोग होता है. तो समझ जाईये जिस वाक्य में have/has + been का प्रयोग किया है। तो वह sentence present perfect continuous का है।
हम इस काल के वाक्यों को हिंदी भाषा में रूपांतरित करते है तो इनके आखिर में रहा हूँ, रही है, रहे है, इत्यादि शब्द आते है और कार्य के होने का समय भी दिया रहता है की कार्य कब से चालू है । उदाहरण – (1) में १० मिनट से खाना खा रहा हूँ। (2) वह २ दिनों से पढाई कर रही है। (3) वह हमें पिछले एक साल से हमें परेशान कर रहे है।

Present Perfect Continuous Tense Sentence Structure/Formula in Hindi

Present Perfect Continuous Tense के वाक्यों का अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए निम्न Sentence Structure का प्रयोग किया जाता है –

Sentence TypeFormula
Affirmative SentenceSub.+ have/has + been+ (V 1st+ing)+ Obj + For/Since + time.
Negative SentenceSub. + have/has + (Not) + been+ (V 1st+ing)+ Obj. + For/Since + time.
Interrogative SentenceHave/has + Sub. + (Not) + been+ (V 1st+ing)+ Obj. + For/Since + time + ?
Interrogative Negative SentenceWh + have/has+ Sub. + (Not) + been+ (V 1st+ing)+ Obj. + For/Since + time + ?

Present Perfect Continuous Tense Rules

Present Perfect Continuous Tense में हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के निम्न नियम हैं-

1.General Rules

वो नियम जो सभी प्रकार के वाक्यों में apply होते हैं ,General Rules के अंतर्गत आते हैं । Present Perfect Continuous Tense के General Rules निम्न हैं –

  • Singular Number और third person (He,She,It,Name,My brother,My Friend etc.) के साथ Has been का प्रयोग किया जाता है ।
  • I और II person और Plural Subject के साथ Have been का प्रयोग किया जाता है ।
  • For / Since का प्रयोग – Present Perfect Continuous में समय के लिए for /since का प्रयोग किया जाता है ।
for का प्रयोग Period of time के लिए किया जाता है । जैसे -
for two hours ( दो घंटों से )
for 15 days (पंद्रह दिनों से )
for a long time( लम्बे समय से )
for some time (कुछ समय से )
since का प्रयोग Point of time के लिए किया जाता है । जैसे -
since 2 O' clock (दो बजे से )
since Monday (सोमवार से )
since January (जनवरी से )
since last night (पिछली रात से )
since 1997 (1997 से )

Affirmative Sentence

Present Perfect Continuous में Affirmative Sentences को अंग्रेजी में Translate करने के नियम General Rules में बताये गये हैं ।

आइये अब हम Present Perfect Continuous के Affirmative Sentences के कुछ उदहारण देखते हैं –

HindiEnglish
वह दो घंटे से खेल रहा है । He has been playing for two hours.
हेमा 3 घंटे से नाच रही है Hema has been dancing for 3 hours.
मै दो घंटे से पढ़ रहा हूँ । I have been studying for two hours.
रमेश 1997से यहाँ रह रहा है । Ramesh has been living here since 1997.

Negative Sentence

Present Perfect Continuous में Negative Sentences को अंग्रेजी में Translate करने केवल has been / have been में been के पहले not लगा देते हैं । यानी की has not been / have not been का प्रयोग करते हैं ।

शेष नियम General Rules में बताये नियम ही लागू होते हैं ।

आइये अब हम Present Perfect Continuous के Negative Sentences के कुछ उदहारण देखते हैं –

मैं दो घंटे से नही तै रहा हूँ I have not been swimming for two hours.
वह सुबह से नही खेल रहा है । He has not been playing since morning.
सुबह से वर्षा नही हो रही है । It has not been raining since morning.
मैं रात से कार नहीं चला रहा हूं।I have not been driving a car since night.
हम जुलाई से एक साथ काम नहीं कर रहे हैं।We have not been working together since July.
वे 30 मिनट से शराब नहीं पी रहे हैं।They have not been drinking for 30 minutes.
वे पिछले एक घंटे से फेसबुक पर चैट नहीं कर रहे हैं।They have not been chatting on Facebook for the last hour.
आप दो दिनों से यात्रा नहीं कर रहे है।You have not been travailing for 2 days.
श्री कपूर 2 साल से गणित नहीं पढ़ा रहे हैं।Mr. Kapoor has not been teaching maths for 2 years.
एक बच्चा चार घंटो से दूध नहीं पी रहा है।A baby has not been drinking milk for 4 hours.

Interrogative Sentence

Present Perfect Continuous में Interrogative Sentences को अंग्रेजी में Translate करने के निम्न नियम हैं –

  • यदि वाक्य के प्रारंभ में प्रश्नवाचक शब्द आये तो प्रश्नवाचक शब्द के लिए has/have का प्रयोग करते हैं और been को Subject के बाद लिखते हैं । जैसे-क्या मैं दो घंटे से खेल रहा हूँ । -Has I been playing for two hours ?
  • यदि प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में आये तो प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी लिखने के बाद has /have + subject + been का प्रयोग करते हैं ।

आइये अब हम Present Perfect Continuous के Interrogative Sentences के कुछ उदहारण देखते हैं –

Hindi English
छुट्टी के बाद से राम परीक्षा की तैयारी कैसे कर रहा है?
How has Ram been preparing for the exam since the vacation?
बच्चा आधे घंटे तक इतनी जोर से क्यों रो रहा है?Why has the baby been crying so loudly for a half-hour?
वे सुबह से इस बगीचे में क्या कर रहे हैं?What have they been doing in this garden since morning?
विराट दो घंटो से कहाँ पर अभ्यास कर रहे है?Where has Virat been practicing for 4 hours?
क्या विराट 4 घंटे से अभ्यास कर रहे हैं?Has Virat been practicing for 4 hours?
क्या वे 3 घंटे से डिनर नहीं ले रहे हैं?Have They not been Taking Dinner for 3 hours?
क्या आशिकी 2 फिल्म के बाद से अरिजीत बॉलीवुड में एक प्रमुख गायक हैं?Has Arijit been a leading singer in Bollywood since Aashiqui 2 movie?
क्या मैं तुमको २ घंटे से मदद कर रहा हूँ?Have I been helping you for 2 hours?
क्या वह बचपन से ही सुंदर दिख रही है?Has she been looking beautiful since her childhood?

Interrogative Negative Sentences

Present Perfect Continuous में Interrogative Sentences को अंग्रेजी में Translate करने के निम्न नियम हैं –

यदि प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के प्रारंभ में हो तो निम्न sentence structure का प्रयोग करते हैं –

Has/have + Sub. + not + been + obj. + since/for +….?

यदि प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में हो तो निम्न sentence structure का प्रयोग करते हैं –

Wh words + has/have + Sub. + not + been + obj. + since/for +….?

आइये अब हम Present Perfect Continuous के Interrogative Negative Sentences के कुछ उदहारण देखते हैं –

HindiEnglish
वह 4 घंटे से कहां नहीं जा रही है?Where has She not been going for 4 hours?
सुबह 9 बजे से बच्चा मुस्कुरा क्यों नहीं रहा है?Why has the baby not been smiling since 9 am?
क्या तुम २ दिन से स्कूल नहीं आ रहे हो?Have you not been coming to school for 2 days?
क्या मैं तुमको २ घंटे से मदद नहीं कर रहा हूँ?Have I not been helping you for 2 hours?
क्या वे 2 साल से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं?Have they not been playing cricket for 2 years?
क्या वह 35 की उम्र से सुंदर नहीं दिख रही है?Has She not been looking beautiful since her 35?
क्या मैं 10 दिनों से काम नहीं कर रहा हूं?Have I not been working for 10 days?
क्या वह जून से पढ़ाई नहीं कर रही है?Has She not been studying since June?
क्या ब्रेकअप के बाद से वह उसके साथ बात नहीं कर रही है?Has she not been talking with him since the breakup?

Use of Present Perfect Continuous Tense in Hindi

आइये आब जानते है की Present Perfect Continuous Tense का प्रयोग कहाँ कहाँ किया जाता है ।

जब कोई कार्य भूतकाल से लगातार होता रहा है एवं अभी भी जारी है तो ऐसे स्थिति में Present Perfect Continuous का प्रयोग किया जाता है ।

Present Continuous और Present Perfect Continuous में अंतर

Present ContinuousPresent Perfect Continuous
वह खेल रहा है । वह दो बजे से खेल रहा है ।
रमेश पढ़ रहा है । रमेश दो घंटे से पढ़ रहा है ।
वर्षा हो रही है । वर्षा सुबह से हो रही है ।

Present Continuous में कार्य लगातार जारी होता है ,लेकिन यह नही स्पष्ट होता की कार्य कब से जारी है या कितनी अवधि से जारी है । जबकि

Present Perfect Continuous में यह स्पष्ट होता है की कार्य कब से जारी है या कितनी अवधि से जारी है ।

Frequently Asked Questions-

प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस की पहचान क्या-क्या है?

जिस वाक्य में have/has + been का प्रयोग किया है। तो वह sentence present perfect continuous का है।
हिंदी भाषा में रूपांतरित करते है तो इनके आखिर में रहा हूँ, रही है, रहे है, इत्यादि शब्द आते है और कार्य के होने का समय भी दिया रहता है की कार्य कब से चालू है ।

Present Perfect Continuous का प्रयोग कहाँ किया जाता है ?

जब कोई कार्य भूतकाल से लगातार होता रहा है एवं अभी भी जारी है तो ऐसे स्थिति में Present Perfect Continuous का प्रयोग किया जाता है ।

Present Perfect Continuous के उदाहरण क्या क्या हैं ?

वह दो घंटे से खेल रहा है ।
रमेश एक माह से किताब नहीं लिख रहा है ।
क्या वह १९९७ से यहाँ रह रहा है ।
वो सुबह से T.V क्यों नही देख रहें हैं

He has been playing for two hours.
Ramesh has not been writing this book for one month.
Has he been living here since 1997.
Why have they not been watching T.V since morning.

Conclusion

तो चलिए finally, हमने Present perfect continuous tense के बारे सिखा। अगर आपको इससे related कोई doubt है तो comment section में जरूर बताइयेगा । साथ ही आप इसे अपने दोस्तों ,शुभ चिंतकों को जरूर Share करें । जिससे वो भी Tense स्सेख सकें ।

Leave a Comment