तो जैसे की आपने पिछली पोस्ट में Present Indefinite Tense के Rules के बारे में पढ़ा ,साथ ही उदहारण भी देखा । आज हम आपको Present Indefinite Tense Exercise in Hindi देंगे । जिन्हें solve करके आप test कर सकते हैं की आप Present Indefinite Tense के बारे में कितना जानते हैं ।
Simple Present Tense Exercise
साथ ही इस Exercise का प्रयोग आप स्कूल में मिलने Homework, Present Indefinite Tense Exercise के तौर पर भी कर सकते हैं । यह Exercise सभी प्रकार के वाक्यों का मिश्रण है अर्थात इसमें Present Indefinite के Affirmative, Interrogative,Negative सभी प्रकार के हैं
Translate the following sentences into English
मैं आम खाता हूँ ।
हम रोज पढ़ते हैं ।
वर्षा होती है ।
वह यहाँ काम करती है ।
वह राम से मिलना चाहती है ।
तुम बाजार जाते हो ।
वह गाना गाती है ।
मैं बहुत तेज भागता हूँ ।
राम अपना पाठ याद करता है ।
वह प्रतिदिन सुबह कॉलेज आता है ।
वे सुबह 5 बजे मैदान में खेलने जाते हैं ।
सीता हमेशा गरीबों की सहायता करती है ।
रमेश कभी झूठ नही बोलता है ।
सूरज पूर्व में उगता है और पश्चिम में छिपता है ,,।
क्या आप मेरा नाम जानते हैं ?
पपृथ्वी चंद्रमा के चारों ओर नही घूमती है ।
सीता प्रतिदिन एक पाठ याद करती है ।
रमेश पतंग उडाता है ।
वह कपडे नही धोती है ।
पक्षी हवा में उड़ते हैं ।
तुम हमेशा शोर मचाते हो ।
मेरा कलम ठीक काम नही करता है ।
हम आज फूटबाल नही खेलते हैं ।
राम अपनी माता के साथ अपने गाँव जाता है ।
यह लड़का वहां नही रहता है।
क्या ये लड़के स्कूल में शोर मचाते हैं ?
यह लड़का आज क्यों रोता है ?
तुम्हे आजकल इतिहास कौन पढाता है?
वह क्या करता है ?
Present Indefinite Tense Exercise
Translate the following sentences into Hindi:-
They go to school daily with their friends.
He does not play cricket today.
Where do you live now.
What do you say to him.
Who teaches you Hindi in the First period?
He obeys his teachers and parents.
Correct the following sentences.
I writes a letter.
He go to temple daily.
Sita crys.
He fly kites.
He do not play.
Does I write a letter?
Do she swims?
Does she goes to school?
Ram does not tells a lie.
He never verifys the bills.
Your grammar is very helpful.
please post some hard excercises.